Former Pakistan captain Sarfaraz Ahmed has picked the better batsman between India stars Rohit Sharma and Virat Kohli. While Virat Kohli has arguably been the most consistent batsmen across formats in the last 6 years or so, Rohit Sharma is also one of the leading batsmen in the world at the moment thanks to his impressive exploits in ODIs and T20Is.
विराट कोहली और रोहित शर्मा ने सीमित ओवरों के खेल को डॉमिनेट करते हैं। इन दोनों बल्लेबाजों ने दुनियाभर के मैदानों और गेंदबाजों के खिलाफ जमकर रन बनाए हैं। भारत को कई मैचों में इन दोनों ने जीत दिलाई है। वाइट बॉल क्रिकेट में कप्तान और उपकप्तान के बीच कई बार तुलना होती रहती है। कोई रोहित की टाइमिंग का दीवाना है तो किसी के लिए विराट कोहली एक कम्प्लीट पैकेज है।
#RohitSharma #ViratKohli #SarfarazAhmed